Abhinav Imroz October 2023

परिचय- डॉ. वीणा विज’ उदित’ वीणा विज ‘उदित’- कलाकार, कवयित्री व साहित्यकार लाहौर में जन्मी वीणा ने विभाजन के पश्चात मध्यप्रदेश की सोंधी मिट्टी की सुगंध में जीवन की ऊँच-नीच की शिक्षा पा कर पंजाब की धूप में चमक कर, पति के संग कश्मीर में रह कर शिकन और झुर्रियो को पनाह दी । एम.एड में जबलपुर विश्वविद्यालीय स्वर्ण पदक मिला । आचार्य रजनीश "ओशो" से दर्शनशास्त्र की शिक्षा प्राप्त की । 1963 में गणतंत्र दिवस परेड में मध्यप्रदेश को रिप्रज़ैंट कर बैस्ट एन.सी.सी अंडर आँफिसर बनीं । तूलिका से कैनवस र्ंगकर भी भावाभिव्यक्ति करती रहती हैं । भरतनाट्यम की शिक्षा 4 वर्ष ली । नृत्य-नाट्य़ में बचपन से ही गहन अभिरुचि रही । 1980 से दूर-दर्शन और आकाशवाणी जलंधर से जुड़ गईं । हिन्दी और पंजाबी के तकरीबन सौ नाटकों, धारावाहिकों व छैः फिल्मों में सन 2000 तक अभिनय किया । रंगमंच के विभिन्न नाटकों जैसे नूरजहां, भिक्षुणी, हाड़ा रानी, दुल्ला भट्टी, शहीदे आज़म भगत सिंह वासवदत्ता आदि में मुख्य किरदार निभाए । शिक्षा-एम ए एम एड जबलपुर में, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विजेता के फल स्वरूप 1969 में एनसीईआरटी दिल्