भूगोल

इन्सान


पढ़ रहा है भूगोल


बना रहा है ख़याली नक्शे


कोरे कागजों पर


खींच रहा है बेजान लकीरें


 


पहाड़ों और नदियों की


खूबसूरती खत्म करके


कभी बारूद से उड़ा देता है


पहाड़ों का वजूद


तो


कभी अनादिकाल से


हवा के संगीत पर थिरकती नदी के बहाब को


दे देता है दुःखदायी मोड़


 


शायद भूगोल के आधार पर ही हुए हैं


देशों के विभाजन


पहाड़ों के टुकड़े


और नदी-जल के बँटवारे


अफ़सोस!


कभी किसी ने सोचा है


सब की है ये सारी धरती


हाथी से लेकर चींटी तक


हर एक को जिसकी जरूरत है।


Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य