सरहद

सरहद हम से क्या चाहती है।


सरहद हम से वफ़ा चाहती है।


दीवारों का होना अगर है जरूरी


सरहद सब की रजा चाहती है।


माजी को अब तो भुलाना ही होगा


सरहद ताजा हवा चाहती है।


मुश्तरका आसमानों से पूछो


सरहद कसे अदा चाहती है।


सब को सबकी खुशियाँ मुबारक


सरहद सब का भला चाहती है।


‘सतलुज, ‘रावी’, ‘व्यासा’ का पानी


सरहद ‘सागर’ मजा चाहती है।  



Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य