पावस रितु- कविता

पावस रितु,


करती मन मानी,


बात न मानी।


बरसे वहाँ,


ताल भरे हैं जहाँ,


या ना बरसे।


मोर पुकारे


सीपिका खोले खड़ी


अंतर द्वार।


सूना सूना सा,


धरती का आँचल


सूखे हैं खेत।


निहार रहे,


नयन कृषक के


नभ की ओर।


बीता आसाढ़,


सावन रीता गया


बिना बरसे।


तरस रहा,


चातक लिये आस


अपने उर।


प्यासा पपीहा,


पियु पियु पुकारे


निहारे नभ।


और ये बादल,


इतराये से फिरे


रूकें न कहीं।


कौन मनाये,


समझाये इनको


मान लो बात।


तृप्त कर दो,


तनमन धरा का


भिगो दो उसे।


अच्छी होती है,


बरखा समय की


बरस जाओ


अरे बरस जाओ।



Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य