ग़ज़लें

तेरी नमाज में जो मिरी आरती मिले


हिंदोस्तां को एक नई जिंदगी मिले


 


तुझ को ख़ुदा से मुझको मिरे ईश्वर से दोस्त


हर पल नया सुरूर नई रौशनी मिले


 


नफरत दिलों में ले के जो रक़्सां हैं हर गली


उनको मिरा पयाम, मिरी शाइरी मिले


 


उनका यही है दा'वा कि सूरज उन्हीं का है


मेरी यह जिद है सब को ही धूप एक सी मिले


 


''जाहिद '' है जिनके जे़हन में मज़हब ही का जुनून


काश ! उनको नयी सोच, नसीहत नई मिले।



Popular posts from this blog

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य

कुर्सी रोग (व्यंग्य)

कर्मभूमि एवं अन्य उपन्यासों के वातायन से प्रेमचंद