जीवन में जीवन

यदि लेखन न होता


तो मैं होता तो


किंतु मैं न होता


वह जो मैं होता


आवरणों, दिखावों में उलझा


भटका सा होता


अवसाद से जूझता


जाने किस अज्ञानी की शरण खोजता


जीवन होता तो


किंतु उसमें जीवन न होता


शुक्र है कि लेखन है


मैं, मैं हूी हूँ


और जीवन में जीवन है



Popular posts from this blog

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य

अभिशप्त कहानी

कुर्सी रोग (व्यंग्य)