कविता

शिव डोयले
विदिशा (म.प्र.), मो. 9685444352



वसंत आने से



नदी किनारे खड़े
गुलमोहर के तले
छूट गया था
बीता कल


आज चुपके से
लौटा दिया फागुन ने
वैशाखी उत्सव बना
रंगों की खुशी में डूबा
देख रहा हूँ
एड़ी रगड़-रगड़
नहाती धूप


शब्दहीन होकर भी
लहरें लिख रही हैं
उल्लासित गीत
वसंत के आने से


पलाश के 
आंगन में सज रही
फूलों भरी रंगोली





Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य