कोरोना


रीना गोयल ( सरस्वती नगर), हरियाणा, माे. 9466741154


 

 

है हावी कोरोना जग पर, निपटेंगे हुशियारी से ।

जनहित के नियमों का पालन, करलें जिम्मेदारी से ।

 

रोग भयंकर अरु निदान के, कहीं लगे आसार नहीं ।

दूरी सबसे हुई जरूरी, दूजा कुछ उपचार नहीं ।

इस संकट से हमें उबारो, विनती है गिरधारी से ।।1।।

जनहित के नियमों का पालन .........।

 

भली-भांति हाथों को धोएं, मूहँ मास्क से ढकना हैं ।

बाहर से कोई आये तो, सेनिटाइज करना है।

खतरा टल जाए मत डरना, मनुज किसी दुश्वारी से ।।2।।

जनहित के नियमों का पालन  .........।

 

द्रवित हृदय है, ख़ौफ़ बढ़ा है, फिर नर क्या मगरूरी है ।

लॉकडाउन का पूर्ण रूप से, पालन हुआ जरूरी है।

अब घर में रह तनिक कटो तुम, दुनियां, दुनियादारी से ।।3।।

जनहित के नियमों का पालन .........।

 

श्री मोदी आग्रह का पालन, करलो इक्किस दिवस सभी ।

हर इक जरुरत की व्यवस्था है, पाँव बांध लो जरा अभी ।

धीर धरो संयम मत खोना, क्या हो मारामारी से ।।4।।

जनहित के नियमों का पालन  .........।

 

 

Popular posts from this blog

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य

कुर्सी रोग (व्यंग्य)

कर्मभूमि एवं अन्य उपन्यासों के वातायन से प्रेमचंद