महामारी


निशा नंदिनी भारतीय, तिनसुकिया, असम, 9435533394



इतने तो अनपढ़ नहीं



जो समझें ना यह बात,
महामारी फैली बड़ी
राष्ट्र का दे-दे साथ।


राष्ट्रभक्त होने का यह
सबसे बड़ा अवसर,
रहें सुरक्षित अपने घर-पर
व्यर्थ ना घूमें बाहर।

नर-नारी बच्चा-बूढ़ा
सबकी जिम्मेदारी,
करें पालन नियमों का
दे अपनी हिस्सेदारी।


योगा- व्यायाम करके
शरीर स्वस्थ बनाएं,
देखभाल वृक्षों की करें
पक्षियों संग टर्राएं।


शाकाहारी भोजन से
सकारात्मकता पाएं,
सौर -ऊर्जा लेकर के
वायरस दूर भगाएं।

परिवार- संग बैठें
मकान को घर बनाएं,
क्रियात्मक कार्यों से
तन-मन हर्षाएं।


 


Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य