कविता

लॉकडाउन के दिन


 


अब तो यही है रोना


संक्रमित हो रहे लोग


हो गईं


सड़कें, गलियां, कूचे


बचा नहीं अब


घर का कोना-कोना


चैन नहीं


अब उड़ गई आंखों की नींद


कैसे हो अब सोना


 


खाली दिन हैं, रातें खाली


शैतान का घर बना दिमाग है खाली


तू क्यों चुप है आली?


सोचो कैसे बीतेंगे दिन


बढ़ते तनाव पलछिन पलछिन


जैसे तरस रही मछली जल बिन


हम भी


गिन रहे दिन


Popular posts from this blog

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य

अभिशप्त कहानी

कुर्सी रोग (व्यंग्य)