लेखिका नासिरा शर्मा ने लॉकडाउन में लिखा प्रकृति का गीत

लॉकडाउन में बहुत कुछ बदला तो प्रकृति भी उससे अछूती नहीं रही। खासकर महानगरों में रहने वालों की नई पीढ़ी ने तो प्रकृति के उन रंगों को भी देखा जो अब तक उनकी नजर में अनदेखे थे। प्रकृति के विविध रूप-रंग को लेखिका नासिरा शर्मा ने भी इस लॉकडाउन में देखा और उसे अपनी कलम से कागज पर उतार दिया। पेश है उन्हीं की आवाज में प्रकृति का अचंभित करने वाला रूहानी अंदाज...अगर आपने भी प्रकृति को कहीं कुछ अलग महसूस किया हो तो हमें अपनी टिप्पणियों के जरिए जरूर बताएं...



Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य