केनवस


रमेश दवे, भोपाल, मो. 9406523071


 


इतने शून्य


निराकार


निस्तब्ध,


खाली खाली


क्यों हो


केनवस?


यह मौन


क्यों


इतना गौण?


बोलते क्यों नहीं


केनवस?


यह कहते कहते


रख दी अंगुली मैने


केनवस की छाती पर


बोल उठा


मूक केनवस


अंदर से निकलने लगीं


छवियां


शून्य को आकार में


बदलते रंग


रंगों में भरे भरे


दृश्य


अर्थ


बोलने लगा


केनवस


पूछो उनसे


जो


समझते नहीं


दर्द


मेरे मौन का


मेरे शून्य का!    


Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य