ज़रूरी सूचना

सूचना


हिन्दी प्रचारिणी सभा कैनेडा की ओर से लघुकथा-प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


 इच्छुक लेखक अपनी अधिकतम दो मौलिक अप्रकाशितअप्रसारित लघुकथाएँ 20 दिसम्बर 2020


(भारतीय समय) तक भेज सकते हैं। भेजने के लिए निम्नलिखित नियम होंगे-



  1. लघुकथाएँ केवल वर्ड में ई -मेल पर भेजी जाएँ। पीडीएफ़/ फोटो कॉपी स्वीकृत नहीं की जाएगी।

  2. लघुकथा के अन्त में डाक का पिन कोड सहित पूरा पता, ई-मेल, फोन नम्बर लिखा होना चाहिए। लघुकथा के साथ मौलिक अप्रकाशित,और अप्रसारित’ लिखा होना चाहिए।

  3. मेल में विषय ‘लघुकथा -प्रतियोगिता’ लिखा होना ज़रूरी है।

  4. निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम और मान्य होगा।

  5. पुरस्कार राशि निम्न प्रकार है-


प्रथम- 5 हज़ार रुपये


द्वितीय- 3 हज़ार रुपये


तृतीय-2 हज़ार रुपये


सान्त्वना (दो) -एक-एक हज़ार प्रत्येक


6-रचना भेजने के लिए ई-मेल-


chandanman2011@gmail.com


श्याम त्रिपाठी( प्रमुख सम्पादक -हिन्दी चेतना)


Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य