सर्दी (बाल कविता)

   डॉ. दलजीत कौर, चण्डीगढ़, मो. 9463743144


खरगोश भाई ने जुगत लगाई

बचना था उसे ठंड से भाई

माँ को अपनी बात बताई

ला दो माँ ! मुझे रजाई

माँ! एक टोपी भी बना दो

बाजार से कोट मँगा दो

मौजें ,मफलर और स्वेटर

मेरी सर्दी दूर भगा दो

खाने में हलवा बनाना

गर्म-गर्म सूप पिलाना

गर्म पानी से मुझे नहाना

घर से बाहर नहीं है जाना

ऐसी जब जुगत लगाई

तब सर्दी से बच गए भाई



Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य