कविता

डाॅ. उमा त्रिलोक, मोहाली, पंजाब, मो. 9811156310  


बोल


बोल

बोले नहीं


कभी घेर कर ले गए

बादल इन्हें

तो कभी बिजलियां डरा गईं

कभी भीगे जो बरसात में, तो

सहम गए, फिर

कुछ सोच कर

सकुचा गए; मगर

बोले नहीं 


जो कभी टकरा गए

किसी याद से

तो घबरा गए

गुमसुम हो गए

पथरा गए; मगर बोल

बोले नहंी


पूछने को थे

मगर रूक गए

कि कहां रखें हैं संभल कर

वह 

वह सपने, वह वादे,

जो ले गए थे साथ अपने

निशानियाँ मेरी समझ कर

मगर, बोल

बोले नहीं


बहुत चाहा था

कि बोल कर

कसम देकर, पकड़ कर हाथ तेरा

रोक लेती

मगर

बोल

कभी थिरकते तो कभी थरथराते रहे

मगर बोले नहीं

 

Popular posts from this blog

अभिशप्त कहानी

हिन्दी का वैश्विक महत्व

भारतीय साहित्य में अन्तर्निहित जीवन-मूल्य